पीएम मोदी 23 अक्टूबर से करेंगे धुआंधार चुनाव प्रचार, बिहार के 12 जिलों में आयोजित होंगी रैलियां

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना। बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर से राज्यभर में 12 रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की ये रैलियां अलग-अलग चरणों में आयोजित होंगी, जिनमें वे भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी की पहली तीन रैलियां 23 अक्टूबर को सासाराम, भागलपुर और गया में होंगी। इन रैलियों में प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की उपलब्धियों, बिहार में विकास योजनाओं और राज्य के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के सामने पेश करेंगे। इसके बाद 28 अक्टूबर को वे पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन रैलियों में पीएम मोदी रोजगार, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी योजनाओं पर विशेष जोर देंगे। अगले चरण में 1 नवंबर को वे पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और छपरा में रैलियां करेंगे। इन इलाकों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में बड़ी संख्या में जनता जुटने की संभावना है। अंतिम चरण में 3 नवंबर को पीएम मोदी पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा संगठन इन रैलियों की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है। बिहार बीजेपी के नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी पर बिहार की जनता सबसे ज्यादा भरोसा करती है और केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ गरीब वर्ग के लोगों को मिलता है। ऐसे में पीएम मोदी की रैलियां एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन