महेशपुर : थाना क्षेत्र में चोरी की एक घटना में थाना पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जो दुकानों और घरों में घुसकर चोरी करता था। यह घटना 12 नवंबर 2024 को हाथीमारा के एक किराना दुकान में हुई थी, जहां चोर ने दीवार और छत को काटकर पैसे और सामान की चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति हफीजुल शेख, सिराजपुर थाना महेशपुर का रहने वाला है, जो नशे का आदी है और अकेले ही या घर में घुसकर चोरी करता रहता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसने अपना गुनाह कबूल लिया है। पुलिस ने चोर के द्वारा पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। यह घटना महेशपुर थाना कांड संख्या – 158/24 में दर्ज की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।
