डेस्क : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं. बताया जा रहा है कि सोमवार को गणगौर पूजा के दौरान आरती करते समय उनके दुपट्टे में आग लग गई, जिससे वे 90% झुलस गईं. हादसे के बाद उन्हें उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर कर दिया गया.
जानिये कैसे हुआ हादसा
घटना के बारे में जो जानकारी अब तक सामने आई है उसके अनुसार, गिरिजा व्यास अपने घर पर गणगौर पूजा कर रही थीं. पूजा समाप्त होने के बाद जब वह आरती कर रही थीं, तभी नीचे जल रहे दीपक से अचानक उनके दुपट्टे में आग लग गई. परिवार के सदस्यों और घर के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थीं.
सिर में भी लगी गंभीर चोट
इतना ही नहीं हादसे के दौरान गिरने से उन्हें सिर में भी गंभीर चोट लगी, जिससे ब्रेन हेमरेज हो गया. वही।उदयपुर अस्पताल की ऑपरेशन प्रमुख जैस्मीन शाह ने बताया कि गिरिजा व्यास की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें विशेष इलाज की जरूरत है .
गिरिजा व्यास कांग्रेस की एक प्रमुख नेता रही हैं और उनका यह हादसा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरे राजस्थान और कांग्रेस समर्थकों में चिंता का माहौल है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
