पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव समेत कई कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन ने बिरसा मुंडा के समाधि स्थल से हटाया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

RANCHI : धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन समेत पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने श्रद्धांजलि दी. समाधि स्थल पर उस वक्त हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव समेत आदिवासी समाज से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ताओं को रांची जिला प्रशासन द्वारा जबरन हटाया गया .गीताश्री उरांव सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहुंचने के पहले ही बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर अपने समर्थकों के साथ पहुंच गई। लेकिन प्रशासन की ओर से गीताश्री उरांव और उनके समर्थकों को मौके से हटा दिया गया। दरअसल, रांची में सिरमटोली रैंप विवाद को लेकर गीताश्री उरांव आंदोलनरत हैं। वहीं भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उनके समाधि स्थल पर राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई राजनीतिक दलों के नेता पुष्प अर्पित करने पहुंचते है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से उन्हें हटाया गया है। हालांकि पुलिस की ओर से उन्हें डिटेन कर बस में बैठाने के बाद लोगों ने जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। लगातार सिरमटोली रैंप को लेकर आदिवासी समाज आक्रोशित है। गीताश्री उरांव भी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। जबकि गीताश्री उरांव के पिता बाबा कार्तिक उरांव के नाम पर इस फ्लाईओवर का नामकरण किया गया है। बावजूद इसके आदिवासी समाज का आरोप है कि उनकी भावना को ठेस पहुंचाया गया है। वहीं विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी भी लगातार आदिवासी समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ का आरोप हेमंत सोरेन सरकार पर लगा रही है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं