पाकुड़: विधानसभा आम चुनाव 2024 कार्य में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों और आवश्यक सेवाओं के मतदाता को पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु मंगलवार को समाहरणालय में पोस्टल बैलेट से मतदान शुरू हुआ। प्रारंभ हुए मतदान में जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी ने कहा कि पहले चुनाव में ड्यूटी रहने के कारण वोट दे नहीं पाते थे, विदित हो कि विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त प्रथम फेज में मतदान की तिथि 13 नवंबर 2024 वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वैसे मतदाता जो विभिन्न निर्वाचन ड्यूटी में पाकुड़ जिले में पदस्थापित है। उनका मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से आज प्रारंभ हुआ। पोस्टल बैलट से मतदान के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र समाहरणालय का सामान्य प्रेक्षक लिट्टीपाड़ा, सामान्य प्रेक्षक पाकुड़ एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के लिए कतारबद्ध तरीके से खड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शत प्रतिशत मतदान करने का अपील किया। इस पोस्टल बैलेट के कर्मियों को आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्य को पूरा करने की बात कहीं। मतदान करने के बाद सामान्य प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने उपहार देकर सम्मानित किया। मतदान के पश्चात जिले के पदाधिकारियों एवं कमियों ने उत्साहपूर्वक अपने सोशल मीडिया अकाउंट, व्हाट्सएप ग्रूप में फोटो डालकर मतदाताओं से 20 नवंबर को वोट करने की अपील भी कर रहे हैं।
