रांची: झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन के बाद प्रेस क्लब रांची के कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके साथ काम करने वाले वक्ताओं ने उनकी स्मृतियां साझा कीं और कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में हरिनारायण सिंह जैसा व्यक्तित्व दुर्लभ था। रविवार को प्रेस क्लब कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि कॉन्फ्रेंस हॉल अब से स्वर्गीय हरिनारायण सिंह के नाम से “हरिनारायण सभागार” के रूप में जाना जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में उनके परिवार के सदस्य—भाई पशुपतिनाथ सिंह, पुत्र राहुल सिंह और भतीजे अनुज सिंह उपस्थित थे। उनके पुत्र राहुल सिंह ने कहा कि वे अपने पिता के सपनों को निष्ठा और लगन के साथ आगे बढ़ाएंगे। वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा ने कहा कि हरिनारायण सिंह का व्यक्तित्व और उनका कार्य बेमिसाल था। उनके साथ काम करने का अनुभव मेरे लिए अत्यंत स्मरणीय रहा। एनआईबीएम के निदेशक मनोज गुप्ता ने हरिनारायण सिंह की स्मृति में पांच छात्रों को हर साल नि:शुल्क कम्पटीशन की तैयारी कराने की घोषणा की। वहीं, गांडीव समाचार पत्र के संपादक और प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत ने उनके नाम से हर साल एक पत्रकार को उत्कृष्ट समाचार लेखन के लिए 10 हजार रुपये के पुरस्कार की शुरुआत की घोषणा की। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा, विनय कुमार, सुनील सिंह बादल, सत्यप्रकाश पाठक, प्रमोद झा, मनोज गुप्ता, आनंद मोहन, भरत भूषण प्रसाद, आलोक कुमार सिंह, सुनील सिंह, प्रदीप कुमार, मनोज सिंह, दिलीप कुमार सिंह, चंदन वर्मा, कमलेश कुमार, पंकज जैन, अखिलेश सिंह, राहुल सिंह ने स्मृतियां साझा कीं। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, संयुक्त सचिव रतनलाल, कोषाध्यक्ष कुबेर प्रसाद सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राजू प्रसाद, आलोक कुमार सिन्हा, आरजे अरविंद, सौरभ शुक्ला, चंदन भट्टाचार्य और मोनू कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
