पाकुड़ : कुटुंब न्यायालय के निर्देश के बाद नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार को फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र के बल्भपुर निवासी मिथुन सरकार है। उसके खिलाफ न्यायालय से वारट जारी हुआ था। वारंट जारी होते हुए पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गिरफ्तार कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
