बच्‍चों के झगडे को लेकर हमला, फोड़ दी एक दूसरे के माथे ,आधा दर्जन घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

धनबाद। जिले के भुजुडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत पोलकिरी भुजुडीह गांव में मंगलवार को पड़ोसियों ने एक ही परिवार के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती किया गया है। घटना में घायल हुए लोगों की पहचान अनुज कुमार ठाकुर, निलेश ठाकुर, किशोर ठाकुर, मनोज ठाकुर, गोपाल ठाकुर, सावित्री देवी और प्रतिमा देवी के रूप में हुई है। हमले में महिलाओं और पुरुषों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित परिवार के अनुसार, सोमवार की शाम पोलकिरी भुजुडीह गांव के क्रिकेट ग्राउंड के पास दो बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ था। इस विवाद को गांव के मुखिया की मौजूदगी में उसी रात सुलझा लिया गया था और दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था। इसके बाद माहौल शांत हो गया था। लेकिन, मंगलवार की सुबह अचानक 8 से 10 की संख्या में पहुंचे लोगों ने अनुज कुमार ठाकुर के घर पर धावा बोल दिया। आरोप है कि हमलावर चाकू, लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से लैस थे। हमलावरों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध हमला किया और ईंट-पत्थर भी चलाए। घटना के बाद घायल सभी लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष ने अनूप ठाकुर, अंजन ठाकुर, शंकर ठाकुर सहित कई अन्य लोगों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। मामले की सूचना भुजुडीह ओपी पुलिस को दी गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन

राज्यपाल ने झारखंड माइनिंग और कंस्ट्रक्शन शो का किया उद्घाटन, बाेले-देश के खनन क्षेत्र में झारखंड की भूमिका अहम

रांची। ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में प्रभात तारा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय “द्वितीय संस्करण झारखंड माइनिंग एवं कंस्ट्रक्शन शो–2026” का उद्घाटन गुरूवार

मोदी बोले—व्यवधान नहीं, समाधान से ही आगे बढ़ेगा देश

नई  दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से संसद का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग का आग्रह करते हुए कहा

आर्थिक सर्वेक्षण: अनिश्चित वैश्विक हालात में भी भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में गुरुवार को प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को वैश्विक अनिश्चितताओं के समुद्र