साहिबगंज: गुरुवार को बरहेट विधानसभा सिद्धू कान्हु वंशज मंडल मुर्मू देर रात अपने विधानसभा बरहेट पहुंचे जहां आदिवासी समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इसके पूर्व शहीद स्मारक सिद्धू कान्हू प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर नमन किया.तत्पश्चात सिद्धू कान्हू अमर रहे, मंडल मुर्मू जिंदाबाद, के नारे लगे . इस दौरान समर्थकों ने मंडल मुर्मू को बारी बारी से साँल देकर समान्नित किया. अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों की उत्थान के लिए सभी एक जुट होकर आदिवासियों की उत्थान के लिए काम करेगे ओर आदिवासियों की अधिकार को हक दिलाना है.इस मौके पर मनोज मुर्मू ,राजा मुर्मू, सन्नी मरांडी, ओर अन्य लोग मौजूद थे.

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




