बरहेट:प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बरहैट बाजार में बरहेट थाना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए पुलिस बल ने बरहैट तीन मुहानी चौक,नवाब चौक, बोरियो स्टैंड होते हुए पुरा बरहैट बाजार का भ्रमण किया बरहैट थाना प्रभारी पवन कुमार ने काली पूजा के कमिटी के लोगो से बात चित करते हुए शांति पूर्ण पूजा मनाने का दिशा निर्देश दिए।
