पटना ; बिहार में एक बार फिर शनिवार को कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. कार्तिकेय के शर्मा को पटना का SSP बनाया गया है. वहीं पटना एसएसपी रहे अवकाश कुमार को विशेष सशस्त्र-1 का समादेष्टा बनाया गया है. कुल 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. पटना में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए सरकार का यह बड़ा निर्णय माना जा रहा है. बिहार में बढ़ते अपराध के बीच बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. कुल 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. बढ़ती अपराधिक घटनाओं के कारण हो रही फजीहत के बाद नीतीश सरकार एक्शन में आई है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए बड़े फेरबदल किए गए हैं. पटना एसएसपी अवकाश कुमार को विशेष सशस्त्र एक का समादेष्टा बनाया गया है. पुर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा पटना एसएसपी बनाए गए हैं.पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत को पूर्णिया एसपी बनाया गया है. पूर्वी पटना के नगर पुलिस अधीक्षक के रामदास को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर का पुलिस अधीक्षक सह सहायक निर्देशक बनाया गया है. चंद्रशेखर प्रसाद को पटना एसपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. परिचय कुमार पटना ईस्ट के एसपी बने हैं. दीक्षा पटना सेंट्रल की पुलिस अधीक्षक बनी हैं.
