Desk : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, और इस बार भी लड़कियों ने कमाल कर दिया है. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स—तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है.
साइंस में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 अंक (96.8%) के साथ टॉप किया, जबकि अरवल के आकाश कुमार 480 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. कॉमर्स में हाजीपुर की रौशनी कुमारी ने 475 अंक हासिल कर टॉप किया. वहीं, आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी और बक्सर के शाकिब साह ने संयुक्त रूप से टॉप किया.
इस साल 12.80 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 11.07 लाख छात्र सफल हुए हैं. साइंस में 89.66%, आर्ट्स में 82.75% और कॉमर्स में 87.21% छात्र पास हुए. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया.
