डेस्क : बिहार के प्रसिद्ध यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी छोड़ने का बड़ा ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. महिलाओं की पिटाई की खबर चलाने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है, और अब वे खुद गिरफ्तारी देने सारण जाने वाले हैं.
जानिये क्या है पूरा मामला
दरअसल, मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में महिलाओं की पिटाई से जुड़ी खबर प्रसारित की थी. इसके बाद उनके चैनल समेत 11 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ छपरा साइबर थाना में भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में FIR दर्ज की गई.
लाइव आकर कहीं ये बात
इस कार्रवाई से नाराज होकर मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर घोषणा की कि वे शुक्रवार को बीजेपी से इस्तीफा देंगे और फिर सारण जाकर खुद गिरफ्तारी देंगे.
गौरतलब है कि मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया के डमरी महनवा गांव के निवासी हैं. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की सदस्यता ली थी और झारखंड व दिल्ली में पार्टी के लिए प्रचार भी किया था.
