पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को पटना में एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की गई, जिसका नाम ‘विकास वंचित इंसान पार्टी’ (वीवीआइपी) है. पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप निषाद उर्फ हेलीकॉप्टर बाबा ने पार्टी के गठन की औपचारिक घोषणा की. बिहार की राजनीति में पहले से ही विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) है, जो निषादों के हक और अधिकार की बात करती रही है. इसके बावजूद, प्रदीप निषाद ने नई पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी में सभी जाति, धर्म और संप्रदाय के लोगों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. खासकर निषाद समाज की सभी उपजातियों को एक सूत्र में बांधकर उनके वाजिब हक और अधिकार दिलाने की दिशा में पार्टी काम करेगी.उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व में युवाओं और महिलाओं को अहम भूमिका दी जाएगी. विकास वंचित इंसान पार्टी का गठन किसी व्यक्ति विशेष या सत्ता की लालसा के लिए नहीं, बल्कि समाज के उन तबकों की आवाज बनने के लिए किया गया है, जिन्हें अब तक सिर्फ वोट बैंक समझा गया. निषाद समाज समेत दलित, अत्यंत पिछड़ा, अल्पसंख्यक और वंचित समुदायों के लोगों को उनका हक दिलाना ही पार्टी का उद्देश्य है. वक्फ कानून के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा का विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने समर्थन देने की घोषणा की है. पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने या विपक्ष के रूप में पार्टी की भूमिका के तौर पर हम इस बिल का विरोध करते हैं. साथ ही हिंदू मंदिर न्यास की तरह मुस्लिम वक्फ मामले में भी समरी इविक्शन का प्रस्ताव वापस लाएंगे तथा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन और अन्य धार्मिक न्यासों की तरह केवल मुस्लिम धर्मावलंबियों को वक्फ समिति में जगह देने का समर्थन करेंगे.
