बिहार के बाद अब देशभर में एक साथ एसआइआर लागू करने की योजना , 30 सितंबर से पहले तैयारी करने का निर्देश

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली : मतदाता सूची में गड़बडि़यों के लग रहे आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने बिहार के बाद अब देशभर में एक साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की योजना बनाई है। इस कड़ी में आयोग ने बिहार को छोड़ बाकी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 30 सितंबर से पहले एसआइआर से जुड़ी सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) के प्रशिक्षण व राजनीतिक दलों के जुड़े बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) की नियुक्ति के आदि के काम पूरा किया जाना है। इससे पहले आयोग ने इन सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर एक बैठक भी की थी। आयोग ने एसआइआर से जुड़ी तैयारियों को लेकर यह समयसीमा ऐसे समय निर्धारित की है, जब बिहार में पहले से चल रहे एसआइआर का काम 30 सितंबर को पूरा हो रहा है। इसके तहत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन भी 30 सितंबर को होने जा रहा है। माना जा रहा है कि इसके बाद ही चुनाव आयोग देश भर में एक साथ एसआइआर का ऐलान करेगा। ज्यादा संभव है कि इसकी घोषणा अक्टूबर के बाद सप्ताह में ही कर दी जाए। आयोग हालांकि पहले एसआइआर को चरणबद्ध तरीके से उन राज्यों में कराने की योजना में थी, जहां अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। लेकिन विपक्षी दलों की ओर से इस पर सवाल खड़े किए जाने और सिर्फ विपक्षी राज्यों को निशाना बनाए जाने के आरोपों के बाद इसे पूरे देश में एक साथ शुरू करने योजना बनाई है। आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक देश भर में शुरू होने वाले इस एसआइआर को मई 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। वैसे भी सुप्रीम कोर्ट में बिहार एसआइआर का मुद्दा पहुंचने के बाद सारी चीजें स्पष्ट हो चुकी है। ऐसे में एसआइआर को लेकर बिहार जैसे माहौल बनने की संभावना कम है। आयोग ने इस बीच सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से राज्य, जिला स्तर पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने व राजनीतिक दलों से जुड़े बूथ लेवल एजेटों ( बीएलए) के साथ चर्चा करने के निर्देश दिए है। हाल ही में राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक में भी आयोग ने साफ कहा कि राजनीतिक दलों को साथ लिए बगैर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना कठिन है। देश भर में एसआइआर शुरू करने से पहले चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बिहार जैसे फेक नैरेटिव व एआइ-डीपफेक आदि के इस्तेमाल को लेकर सतर्क किया है। साथ ही इन सभी राज्यों में आयोग के मीडिया विभाग से जुड़े अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया है। जिसमें जिला स्तर पर इसके लिए टीम गठित करने और एसआइआर को लेकर फैलाए जाने वाले किसी भी तरह फेंक नेरेटिव पर तत्काल काउंटर करने जैसी तैयारी रखने के लिए कहा है। इन दौरान गूगल रिवर्स इमेज जैसे मुफ्त ऐप के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया है। बिहार की ओर से इस दौरान एक प्रस्तुति दी गई, जिसमें तथ्यपरक जवाब देने का दावा किया गया।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल