- पटना : बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना शुरू की है। इसके तहत, 12वीं, आईटीआई और ग्रेजुएशन पास छात्रों को इंटर्नशिप के लिए हर महीने 4 से 6 हजार रुपये मिलेंगे। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 12वीं, आईटीआई और ग्रेजुएशन पास छात्रों को इंटर्नशिप के लिए हर महीने 4 से 6 हजार रुपये देने का फैसला लिया है । साथ ही अगर वे अपने जिले या राज्य से बाहर इंटर्नशिप करते हैं, तो उन्हें आवास और भोजन के लिए अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5000 युवाओं को इसका लाभ मिलेगा, जबकि अगले पांच वर्षों में एक लाख छात्रों को योजना से जोड़ा जाएगा। यह योजना 18 से 28 वर्ष के युवाओं के लिए है। दरअसल है सभी पार्टियों की नजर युवा वोटर को अपने पाले में करने को लेकर लगी हुई है। तेजस्वी यादव हों या प्रशांत किशोर, दोनों नेता बिहार के युवाओं को राज्य में ही रोजगार देने के वादे कर रहे हैं। इस बीच चुनावी साल में बिहार सरकार ने युवाओं को रोजगार की दिशा में एक बड़ा तोहफा दिया है।
