पटना: बिहार पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग चुका है. नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से ही मैदान में उतर चुकी हैं. इसी बीच केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उनके इस दौरे को विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.
पटना में अमित शाह की पहली बैठक
शाह आज शाम 7:45 बजे पटना पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय जाएंगे. वहां वे पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक रात 9:30 बजे खत्म होगी. इसके बाद रात 11 बजे तक बीजेपी प्रदेश कमेटी की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के सभी शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.
रविवार को गोपालगंज में जनसभा
रविवार सुबह अमित शाह पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है, जिसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी.
