बिहार में पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, वोट चोरी समेत कई मुद्दों पर मंथन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को 85 साल बाद कांग्रेस की कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक होने जा रही है. यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में होगी. इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे और वोट चोरी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की रणनीति तय करेंगे. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और कई अन्य नेता शामिल होंगे. इसके अलावा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भी भाग लेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी.कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी इस बैठक को संबोधित करेंगे. बैठक संपन्न होने के बाद राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री का चेहरा और सीटों के बंटवारे से जुड़े विवादों को सुलझाने की पहल करेंगे. इसके लिए होटल चाणक्य में बैठक रखी गई है. बाद में राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी कर सकते हैं.पटना में 85 साल बाद कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक हो रही है. इससे पहले 1912, 1922 और 1940 में हो चुकी है. आजादी के बाद यह पहली बार है जब यहां सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है. बैठक में भाग लेने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को पटना पहुंच गए हैं. खरगे के साथ कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल भी बैठक में हिस्सा लेने पटना पहुंच चुके हैं.कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस की यह बैठक ऐतिहासिक राज्य और ऐतिहासिक शहर में होने जा रही है. इसीलिए इस बैठक में जो भी निर्णय लिए जाएंगे, वे भी ऐतिहासिक ही होंगे. वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने कार्य समिति की बैठक को एक ऐतिहासिक घटना बताते हुए कहा है कि आजादी के बाद बिहार में पहली बार ऐसी बैठक हो रही है.कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि 24 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक पटना में होगी. उन्होंने कहा कि हम इस इस ऐतिहासिक अवसर के लिए तैयार हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज, जब बिहार के लोग एकतरफ आशा की राजनीति, सामाजिक न्याय व विकास और दूसरी तरफ नफरत, हिंसा, बेरोजगारी व संविधान को नष्ट किए जाने के बीच एक दोराहे पर खड़ा है.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं