पटना : नीतीश सरकार ने मंगलवार को पांच आईएएस अधिकारियों को तबादला किया । सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उनके पास परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। परिवहन विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है। वे सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे। वहीं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पथ निर्माण विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी को गन्ना उद्योग विभाग के सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है। वे सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। इनके साथ ही पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह को आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आपको बता दें इससे पहले बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। जिसमें 18 IPS समेत 6 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए थे। पटना के नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को बनाया गया था। वहीं सोमवार को मद्य निषेध विभाग और खान एंव भूतत्व विभाग के 60 अधिकारियों का तबादला किया गया था।
