बिहार विधानसभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक भड़क गए. पूरा मामला विधायकों द्वारा सदन के अंदर मोबाइल लेकर आने का था. मुख्यमंत्री ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और विधानसभा अध्यक्ष से तुरंत कार्रवाई करने को कहा.
सीएम नीतीश कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी विधायक सदन के अंदर मोबाइल लेकर नहीं आएगा और इस परंपरा को तुरंत बंद किया जाए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अब से विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मोबाइल लाने पर रोक लगाई जाए. मुख्यमंत्री के सख्त रुख को देखते ही सदन में मौजूद विधायकों में हड़कंप मच गया और जिसके बाद कई नेता अपने मोबाइल छुपाते नजर आए.
इससे पहले भी विधानसभा में कई बार मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर विवाद हुआ है. सदन की कार्यवाही के दौरान कई बार विधायकों को मोबाइल पर व्यस्त देखा गया है, जिससे कार्यवाही में बाधा आती है.
