पाकुड़ : समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीएलओ के साथ बैठक की।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी बीएलओ को पोल डे मैनजमेंट सिस्टम एप की जानकारी दी तथा एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया। जिले के सभी मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्ची का ससमय वितरण करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया। उपायुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि मतदाता सूचना पर्ची में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो अन्यथा संबंधित बीएलओ के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ 8 नवम्बर तक सभी बीएलओ एएसडी सूची निर्वाचन कार्यालय में जमा करेंगे। सभी बीएलओ को बूथ अवेयरनेस ग्रुप से संबंधित एक्टिविटी करने का निर्देश दिया गया।
