साहिबगंज:गुरुवार को बोरियों थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोरियों डुमरिया मैदान में बोरियों विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन के नामांकन सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए जहां सर्वप्रथम हेमंत सोरेन को बुके, फूलमाला व शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया। हेमंत सोरेन जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो के प्रत्याशी धनंजय सोरेन के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की, हेमंत सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा झामुमो के सरकार मईया सम्मान योजना लाया, जिसमें महिलाओं को तीन किस्त की राशी भेजी गई जिससे महिलाए स्वावलंबी हो रही है। गरीबों को तीन कमरे वाला आबुआ आवास देने का काम किया। 200 यूनिट फ्री बिजली दिया, बकाया बिजली बिल माफ की गई, उन्होंने कहा कि झामुमो जो बोलता है वह करता है भारतीय जनता पार्टी साजिश के तहत विकास कार्यों को रोकने की चेष्टा कर रही है जिससे आपको सावधान रहने की जरूरत है। बीजेपी जुमले की पार्टी है, पन्द्रह लाख सबसे बड़ा जुमला था। इस मौके झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन सहित अन्य मौजूद थे।
