Desk : बेतिया में एक बार फिर अपराधियों ने बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बैरिया थाना क्षेत्र के भटवलिया में दो बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एक सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. हैरानी की बात यह रही कि लुटेरों ने झोले में रखी सब्जियां तक छीन लीं और हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
पिस्टल दिखाकर की चोरी
घटना उस वक्त हुई जब सीएसपी संचालक सुधीर प्रसाद बैंक से पैसे निकालकर अपने सेंटर लौट रहे थे. तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पिस्टल दिखाकर झोले में रखे पैसे लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने कहा कि पुलिस बदमाशों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
वहीं, पीड़ित सुधीर प्रसाद ने बताया कि बदमाशों ने हथियार के बल पर उनकी जान की परवाह किए बिना लूटपाट की. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
