बोकारो प्रशासन ने चार पीवीजीटी गांवों को लिया गोद, बनेगा आदर्श ग्राम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बोकारो: बोकारो जिला प्रशासन ने गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत स्थित बिरहोरटांडा में आयोजित विशेष शिविर के दौरान जिले के चार पीवीजीटी( आदिम जनजाति) गांवों को गोद लेने की घोषणा की है। उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि आदिवासियों का सर्वांगीण विकास प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इन गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र, खेल मैदान, रोजगार केंद्र और सांस्कृतिक मंच की व्यवस्था की जाएगी। दो माह के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में इन गांवों का आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक सर्वेक्षण पूरा करें, ताकि योजनाएं स्थानीय जरूरतों के अनुसार बन सकें। उन्होंने बताया कि ‘मेरे गांव – मेरे लोग’ अभियान के तहत हर शनिवार को अधिकारी ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे हैं। शिविर में बच्चों को शैक्षणिक सामग्री, महिलाओं को वस्त्र, और लाभुकों को मक्का व मूंग के बीज बांटे गए। मनरेगा अंतर्गत संचालित आम बागवानी परियोजना का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने मार्केट लिंकेज को सशक्त करने पर बल दिया। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, आधार, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। समापन के दौरान डीसी ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता से अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपविकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने बताया कि पीवीजीटी ग्राम विकास प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

स्मार्ट सिटी में 30 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन आधुनिक पार्क डीपीआर तैयार, जुडको को सौंपी गई जिम्मेदारी

रांची। राजधानी रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अब तीन आधुनिक पार्कों का निर्माण किया जाएगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार

हिंदू टाइगर फोर्स संगठन पर बैन लगाएगी सरकार: इरफान

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कथित हिंदूवादी संगठन ‘हिंदू टाइगर फोर्स’ को आतंकवादी संगठन करार देते हुए उस