बोरियो:बोरियो विधानसभा के कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ने महागठबंधन प्रत्यासी धनंजय सोरेन से मिलकर युवा कांग्रेस के बोरियो विधानसभा अध्यक्ष असगर अफरीदी नें अपना पूरा समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर बोरियो प्रखंड उपाध्यक्ष तारिक अजीज, प्रखंड सचिव मुमताज़, समसाद आलम, युवा प्रखंड उपाध्यक्ष जोसफ बेसरा, मण्डरो प्रखंड उपाध्यक्ष दानियल टुडू सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

आचार संहिता उल्लंघन मामले में पांच बार से सांसद रहे सुकदेव पासवान बाइज्जत बरी
अररिया । आचार संहिता मामले में पांच बार के सांसद रहे सुकदेव पासवान को न्यायालय ने आरोपों से दोष मुक्त करते हुए बाइज्जत बरी कर




