पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के अमड़ापाड़ा लिंक रोड के समीप से बरामद भटके नाबालिग बच्ची को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। नाबालिक अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर भटक रही थी। गश्ती दल की नजर नाबालिग पर पड़ने पर उसे थाना ले आई। पुलिस ने नाबालिग को दो दिनों तक थाना में रखकर परिजनों की खोजबीन की । परिजनों का पता कर पुलिस ने नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया। नाबालिग के पिता चंदू पहाड़िया ने बताया कि मेरी पुत्री का मानसिक स्थिति थोड़ा खराब है। जिसकारण वह घर से भटक गई थी। बेटी के मिलने के बाद परिजन काफी खुश है।
