Desk : रांची में भाजपा नेता और महावीर मंडल अध्यक्ष अनिल टाइगर की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने गोली मार दी है. घायल अपराधी की पहचान रोहित वर्मा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद अपराधी भाग रहे थे, तभी पुलिस से सामना हो गया. इस दौरान पुलिस ने फायरिंग की, जिससे रोहित वर्मा के पैर में गोली लगी. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है.
पुलिस का बयान
हेडक्वार्टर डीएसपी अमरकांत पांडे ने बताया कि भाग रहे अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में रोहित वर्मा को गोली लगी है.
इस हत्याकांड के विरोध में भाजपा-आजसू और जेएलकेएम ने बंद का ऐलान किया है. पुलिस की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
