भारी बारिश से तबाही: झारखंड के कई जिलों में घरों तक घुसा पानी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची। पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र के ऊपर बने निम्न दबाव की वजह से पिछले दो दिनों से झारखंड के विभिन्न जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।राज्य के चतरा,रांची, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा और लातेहार सहित कई जिलों में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, सड़कों पर पानी भर गया है और शहरी क्षेत्र के निचले इलाके में पानी भरने से लोगों के घर में पानी घुस गया है।रांची के पंचशीलनगर, हिन्दपीढ़ी, मोराबादी और कोकर सहित कई मुहल्ले में बारिश का पानी लोगों के घर में घुस गया जिससे लोगों का सामान भीग गया है।मौसम विभाग ने आने वाले तीन-चार दिनों तक भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है।राज्य के अन्य इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान जिन इलाकों में बारिश हुई है उनमें कुडू 126.2 मिमी, चंदवा मिमी 120, गढ़वा 90.2, बीएयू कांके 90.2, नंदाडीह 87.8, बड़कीसुरैया 76.6, नीमड़ीह 86.8, महेशपुर 56, पदमा डीवीसी 56, मसानजोर 55.6, लातेहार 53, दुमका 50.2, बालूमाथ 50.2, रामगढ़ 45, गिरिडीह 41, सिकटिया 40.6, सारठ 38.8, बोकारो थर्मल 38.6 और हेंदेगीर में 36.2 मिमी रिकॉर्ड की गई।पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पश्चिम सिंहभूम के गोयल खेड़ा में 162 पॉइंट 4 मिमी दर्ज की गई। वही इस दौरान राजधानी रांची में 120 पॉइंट 8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा जमशेदपुर में 85.2, डाल्टनगंज में 40.2, बोकारो में 9.4 और चाईबासा में 120.1 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल