मंत्री रामदास सोरेन के अस्वस्थ होने पर विभागीय कार्यों का पुनर्वितरण, मानसून सत्र तक अन्य मंत्री देंगे जवाब

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची: झारखंड सरकार ने मंत्री रामदास सोरेन की अस्वस्थता के चलते उनके अधीन विभागों का कार्यभार अस्थायी रूप से अन्य मंत्रियों को सौंप दिया है। यह निर्णय विशेष रूप से विधानसभा के मानसून सत्र के दृष्टिगत लिया गया है, ताकि सदन में विभागीय उत्तरदायित्व प्रभावित न हो। इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। शनिवार सुबह मंत्री रामदास सोरेन अपने आवास पर बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में ब्रेन क्लॉट की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस के माध्यम से दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। कौन संभालेगा किस विभाग का उत्तरदायित्व? स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग: अब इस विभाग से जुड़े सभी प्रश्नों का उत्तर नगर विकास, आवास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू देंगे। निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग: इन विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर दीपक बिरुआ देंगे। ये विभाग पूर्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास थे। सदन में जवाबदेही की व्यवस्था: सुदिव्य कुमार सोनू और दीपक बिरुआ, अपने वर्तमान विभागों के अतिरिक्त, इन नए विभागों से संबंधित अल्पसूचित, तारांकित और ध्यानाकर्षण प्रश्नों का भी उत्तर देंगे। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह व्यवस्था सिर्फ मानसून सत्र के दौरान लागू रहेगी। यह निर्णय सरकार की उस तत्परता को दर्शाता है, जिसमें गंभीर परिस्थितियों में भी प्रशासनिक उत्तरदायित्वों को सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि विधानसभा सत्र के कार्य सुचारु रूप से संचालित हो सकें।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल