रांची : केंद्र से झारखंड को मिले 370 करोड़ रुपये केंद्र से झारखंड को मिले 370 करोड़ रुपये रांची ; मनरेगा के तहत सामग्री मद में झारखंड सरकार को लंबे समय से भुगतानों में आ रही अड़चनों का समाधान निकल आया है। केंद्र सरकार ने झारखंड को 370 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। इसके साथ ही जिलों को राशि का आवंटन किया जा रहा है और ट्रायल के रूप में फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ ही दिनों में सभी जिलों तक यह राशि पहुंच जाएगी।
मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय वर्णवाल ने बताया कि तकनीकी परीक्षण के बाद सभी जिलों को बकाया भुगतान के लिए राशि का आवंटन कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जैसे-जैसे फंड ट्रांसफर सफल होगा, कर्मियों और आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान में तेजी आएगी।





