गोड्डा.महगामा.एक और जहां मौसम करवट लेकर ठंड की ओर बढ़ती जा रही है वहीं चुनावी तापमान धीरे-धीरे गर्म होते जा रहा है इसी करी में गोड्डा जिला के महागामा विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी शाहपुर मंत्री श्री दीपिका पांडे सिंह का क्षेत्र में सघन दौरा जारी है, जनता से मिलने जुलने का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि एकता की ताकत से, विकास की राह पर — महागठबंधन के साथ, हर गाँव और हर नगर में हम झंडा फहराएंगे।ठाकुरगंगटी में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन और महागठबंधन के साथियों के साथ संवाद के दौरान पूर्व मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा की जिस तरह से जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है दिस उत्साह के साथ जनता महागठबंधन के साथ है हम लोग फिर से चुनाव जीत कर झारखंड में हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।
वहीं ठाकुरगंगटी में महागठबंधन की ओर से चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ, जिसमें सैकड़ों समर्थकों ने जोश के साथ भाग लिया। इस अवसर पर महागठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं ने जनता के साथ संवाद किया और प्रदेश में विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अपने संकल्प को दोहराया।
