Desk : सांसद पप्पू यादव और विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के बीच ज़बरदस्त सियासी भिड़ंत हो गई है. मामला हरमुढी में सरकारी जमीन से महादलितों का अतिक्रमण हटाने से जुड़ा है. प्रशासन की कार्रवाई के बाद दोनों नेता आमने-सामने आ गए हैं, और अब धमकी और आरोपों का दौर जारी है.
मामले में पप्पू यादव का आरोप
सांसद पप्पू यादव ने विधायक कृष्ण कुमार ऋषि और जमींदार मनोज शाह पर महादलितों के घर तोड़ने और आग लगाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रशासन ने दबाव में आकर गरीबों के घर उजाड़ दिए गए है.
विधायक का पलटवार
इसी पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई थी. उन्होंने उल्टा सांसद पर धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि वह इसकी शिकायत प्रशासन से करेंगे.
मामले में प्रशासन का बयान
इस पूरे मामले पर बनमनखी के एसडीपीओ और एसडीओ ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ महिलाओं ने खुद अपने घरों में आग लगा दी, जिसका वीडियो और फोटो मौजूद है.
