साहिबगंज: शनिवार को शहर के सभी स्थानों के मां काली प्रतिमा का भव्य
विसर्जन जुलूस निकाला गया। मां काली के विसर्जन में अनेक दर्जन से
अधिक वाहनों के अलावा विशाल अखाड़ा आदि शामिल रहा। वहीं जुलूस की खासियत ये है।कि मां काली की प्रतिमा में महिला श्रद्धालु ने नृत्य करते हुए मां के जुलूस में शामिल हुए। मां काली विसर्जन जुलूस देखने के लिए समूचा शहर के लोग सड़कों पर उमड़ पड़ा था। सभी लोग मां काली का दर्शन करने के लिए घंटों सड़क पर इंतजार करते देखे गए। सभी चौक चौराहों पर लोगों को जुलूस का घंटों इंतजार करते देखा गया। विसर्जन जुलूस में शामिल महिलाओं ने नृत्य करते हुए देखने को मिला। मां काली जुलूस का शहर के कई स्थानों में जैसे चौक बाजार, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, एलसी रोड के समीप जुलूस रोककर अखाड़ा घंटो खेलते हुए देखा गया।वहीं मां काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर उपायुक्त हेमंत सती,एसपी अमित कुमार सिंह,सदर अनुमंडल पदाधिकारी ओंकारनाथ स्वर्णकार, ने विसर्जन जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर नगर थाना क्षेत्र के एलसी रोड का जायजा लिया। एलसी रोड के जामा मस्जिद के पास पहुंचकर एसपी ने स्थानीय लोगो से बातचीत की।उधर, विसर्जन जुलूस निकलने को लेकर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता एवं जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। जगह-जगह पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। खासकर, एलसी रोड में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है।
