बरहरवा:सोमवार को बरहरवा थाना पुलिस ने मारपीट मामले में एक अभियुक्त को जेल भेजने में सफलता हासिल की है,मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त द्वारा पूर्व में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी,मारपीट में अभियुक्त द्वारा द्वितीय पक्ष को मारपीट कर घायल कर दिया गया था,द्वितीय पक्ष द्वारा मामले को लेकर बरहरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसके खिलाफ बरहरवा थाना कांड संख्या 60/24 दर्ज कर बरहरवा थाना पुलिस सिरासिंन निवासी अभियुक्त कादिर शेख को ढूंढ रही थी,रविवार को गुप्त सूचना के आधार बरहरवा थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष कुमार गौरव एएसआई जुमराती अंसारी दल बल के साथ सिरसिंन चौक के समीप चाय दुकान के पास से नामजद अभियुक्त कादिर शेख को सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया,तत्पश्चात अग्रेषित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त कादिर शेख को सोमवार को न्यायिक हिरसत में जेल भेज दिया है।
