रांची : कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी बिनोद कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। उनके साथ महाप्रबंधक चंद्रशेखरन वी, मुख्य महाप्रबंधक विवेक और क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश शरण भी उपस्थित थे।
इस दौरान बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, राज्य में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने तथा उद्योग एवं रोजगार सृजन के क्षेत्र में संभावित सहयोग पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास में बैंकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग पहुंच को और सशक्त बनाने पर जोर दिया। वहीं इंडियन बैंक के अधिकारियों ने राज्य सरकार के साथ मिलकर आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सहयोग जारी रखने का भरोसा दिया

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




