मैट्रिक के बाद इंटर साइंस और कॉमर्स में लड़कियों ने मारी बाजी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची: जैक ने इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंटर साइंस में 79.26 % और कॉमर्स में 91.92 % विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. जैक सभागार में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जैक अध्यक्ष नटवा हांसदा ने रिजल्ट जारी किया. इस साल इंटर साइंस में 98634 विद्यार्थी परीक्षा शामिल हुए थे. जबकि इंटर कॉमर्स में 22066 विद्यार्थी थे. जैक द्वारा घोषित रिजल्ट को विद्यार्थी जैक के वेबसाइट https://jacresults.com और https://results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं.

 इंटर की साइंस और कॉमर्स परीक्षा में भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. जैक द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार इंटर साइंस में टॉपर राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर की छात्रा अंकित दत्ता हुई है. इन्होंने 477 अंक प्राप्त किया है. दूसरे नंबर पर नोआमुंडी इंटर कॉलेज के अनिल साह जिसे 476 नंबर आया है. इसी तरह प्लस टू हाई स्कूल बड़कागांव के सांईनाथ कुमार साहू 474 अंक लाकर तीसरे नंबर पर रहे हैं.

इस साल इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया गया था. जैक अध्यक्ष नटवा हांसदा ने इस मौके पर सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जारी मैट्रिक का रिजल्ट पिछले साल से अधिक हुआ है, जो खुशी की बात है. इस मौके पर जेसीईआरटी निदेशक शशि रंजन सिंह, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव कुंवर सिंह पाहन आदि मौजूद थे. जैक सचिव जयंत कुमार मिश्र ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया.इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके अभिभावकों को भी बच्चों के देखरेख के लिए बधाई दी. उन्होंने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को भी पिछले साल की तुलना में बेहतर रिजल्ट पाने में सफल होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है, जब तक हर लोगों के पास शिक्षा नहीं पहुंचेगी, तब तक राज्य का विकास नहीं हो सकेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी को शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध हैं.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की