मोदी के जन्मदिवस पर भाजयुमो ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, प्रदेशभर में 1000 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) रांची महानगर द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय, रांची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय तथा संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि “रक्तदान महादान है और यह मानवता की सच्ची सेवा है। प्रतिदिन हजारों लोग खून की कमी से जान गंवा देते हैं, ऐसे में रक्तदान को बढ़ावा देना समाज का सबसे बड़ा कार्य है।” श्री रविंद्र राय ने कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं और दूसरों का जीवन बचाने के लिए भाजयुमो का यह प्रयास सराहनीय है। वहीं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने स्वयं रक्तदान करते हुए कहा कि समाजहित के हर कार्य में युवा मोर्चा अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मानव जीवन बचाने के इस महायज्ञ में शामिल हों।प्रदेशभर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी जिलों के 1000 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, सरोज सिंह, हेमंत दास, वरुण साहू, रोमित नारायण सिंह, बलराम सिंह, संजय महतो, रणधीर दास, मनोज दुबे, श्रीनिवास, राहुल चौधरी, राहुल चौबे, प्रदीप सिंह, अमिताभ धीरज, देवराज सिंह सहित भाजपा और युवा मोर्चा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया दीपोत्सव, दी दीर्घायु की शुभकामनाएँ

रांची । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार की शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय का माहौल उत्साह और उमंग से भर गया।

ईस्ट टेक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांची ; मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं मेजर जनरल सज्जन सिंह मान ने

मोदी के जन्मदिन पर देश-विदेश से बधाइयाँ, देशभर में उत्सव का माहौल

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बुधवार को देश विदेश के राजनेताओं, समाज के विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और उनके