रांची: भारतीय सेना के उत्साहवर्धन और सम्मान के लिए आयोजित तिरंगा यात्रा तिरंगा के जरिए बीजेपी ने सेना के प्रति आभार जताने में जुटी हुई है. बुधवार को प्रदेश स्तरीय तिरंगा यात्रा राजधानी के शहीद चौक से लेकर कोकर बिरसा समाधि स्थल तक निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, रांची विधायक सीपी सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.यात्रा के दौरान करीब 100 फीट लंबा तिरंगा लेकर बीजेपी कार्यकर्ता कोकर बिरसा समाधि स्थल पर पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनकी समाधि स्थल पर माथा टेककर उन्हें नमन किया. भाजपा समर्थित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में जिला और मंडल स्तर पर अगले तीन दिनों तक तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी.रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस इसे भी राजनीतिक चश्मे से देखती है. लेकिन हम इसे नेशन फस्ट के चश्मे से देखते हैं. हम सैनिकों को सैल्यूट करने आए हैं. जिन्होंने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को मारा है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीतिक झंडा नहीं, बल्कि देश की शान तिरंगा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से जो कहा था, वह करके दिखाया. यही नया भारत है.
