पाकुड़ : विधानसभा आम चुनाव 2024 पाकुड़ जिले में आगामी 20 नवम्बर को मतदान होने को लेकर 19 नवम्बर को मतदान कर्मियों को बाजार समिति पाकुड़ से रवाना किया जाएगा। आज इसी की तैयारी को लेकर रविन्द्र भवन में डिस्पैच प्लान से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि डिस्पैच सेंटर में जिन कोषांग के पदाधिकारी, कर्मियों की ड्यूटी लगी है, उसका कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। उन्हें क्या कार्य निष्पादित करना हैं, इसकी जानकारी उपायुक्त ने सभी को दी। जिन कोषांगों का जो दायित्व दिया गया है, उसका ससमय निष्पादित करेंगे। आगे, उन्होंने क्रमवार हेल्प डेस्क, मेडिकल टीम, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम-वीवी पैट कोषांग, वाहन कोषांग, निर्वाचन कोषांग आदि से संबंधित पदाधिकारी, कर्मियों से अबतक की गई तैयारियों और आगे की योजना के संबंध में जानकारी ली। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने स्तर से सभी कार्यों, तैयारियों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी, कर्मी आगामी 19 नवम्बर को सुबह 4.30 बजे तक डिस्पैच सेंटर स्थित अपने-अपने कोषांगों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
