रांची जिले में अबुआ आवास योजना के लाभुकों का हुआ गृह प्रवेश

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची : जिला के सभी 18 प्रखण्डों में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को शनिवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे जिले में 3533 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। सभी प्रखण्ड़ों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरीय पदाधिकारियों ने लाभुकों को गृह प्रवेश करवाया। अनगड़ा में 272, बेड़ो में 171, बुण्डू में 94, बुढ़मू में 149, चान्हो में 290, ईटकी में 150, कांके में 355, खलारी में 203, लापुंग में 124, माण्डर में 288, नगड़ी में 161, नामकुम में 369, ओरमांझी में 165, राहे में 99, रातू में 152, सिल्ली में 219, सोनाहातू में 101 और तमाड़ प्रखण्ड में 171 लाभुकों ने अपने अबुआ आवास में गृह प्रवेश किया। नगड़ी के साहेर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना के लाभुकों ने उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के समक्ष अपने अनुभव साझा किये। लाभुकों ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में योजना के लाभ के लिए उन्होंने आवेदन दिया था और अब उनका सपना पूरा हुआ है। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि अन्य लाभुक जिन्हें किस्त का भुगतान किया गया है वो जल्द अपना आवास निर्माण करायें, आवास संपूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित कर उनका गृह प्रवेश कराया जायेगा। रांची जिला में अबुआ आवास योजना अंतर्गत 13065 लाभुकों को पहली, 11724 लाभुकों को दूसरी एवं 8468 लाभुकों को तीसरी किस्त का भुगतान किया जा चुका है।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंईयां सम्मान से स्वावलंबी बनने की बात कही। योजना की लाभुकों से उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह मिलने वाले ढाई हजार की सम्मान राशि से वो अपनी आर्थिक स्थिति और मजबूत कर सकती हैं, जिला प्रशासन द्वारा योजना की लाभुकों को अण्डा उत्पादन एवं बकरी पालन के लप्रोत्साहित किया जा रहा है। अप्रैल 2025 तक मंईयां सम्मान योजना के 3051 लाभुकों के बीच 1,59300 चूजे और 350 लाभुकों के बीच 730 बकरियों का वितरण किया गया है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल