रांची में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” अभियान की शुरुआत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
रांची। रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर शिविर आयोजित किए गए। इसी क्रम में कांके प्रखंड के ऊपर कोनकी पंचायत में भी शिविर लगा, जहां ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देखी गई। इस शिविर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, मंजूनाथ भजन्त्री और कांके के विधायक सुरेश कुमार बैठा विशेष रूप से पहुंचे। दोनों ने ग्रामीणों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में उपायुक्त और विधायक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अंचल अधिकारी अमित भगत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी, उपप्रमुख अंजय बैठा, मुखिया लाला महली सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने ग्रामीणों को झारखंड सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनमें अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, ग्राम गाड़ी योजना शामिल है। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ कैसे ले सकते हैं और आवेदन की प्रक्रिया क्या है। उपायुक्त कहा कि सरकार आपके द्वार पर, समस्याओं का समाधान अब पंचायत में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि जनता की समस्या यहीं पंचायत में सुनी और निपटाई जाए। प्रशासन अब खुद जनता के दरवाजे पहुंचकर योजनाओं का लाभ दे रहा है। इस कार्यक्रम को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है ताकि अधिक लोगों तक सुविधाएं पहुंच सकें। उन्होंने लोगों से कहा कि प्रखंड एवं अंचल अधिकारी हमेशा उनके कार्यों के लिए तैयार हैं। उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि झारखंड सरकार की हर योजना का लाभ सभी पात्र लोगों तक जरूर पहुंचे। किसी भी लाभुक को योजना से वंचित नहीं रखा जाए. सभी प्रमाण पत्र और लाभ समय पर उपलब्ध कराए जाएं। कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण जनता के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में शिविरों में भाग लें और योजनाओं का फायदा उठाएं।
kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं