रांची में कलेक्टेरिएट के पास हटेगा अतिक्रमण, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची। रांची जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने, योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और भूमि विवाद निपटारे में पारदर्शिता को लेकर कई अहम फैसले किए हैं। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुई समीक्षा बैठक में तय किया गया कि अब हर माह ऑनलाइन जिला स्तरीय विधि-व्यवस्था बैठक होगी, मोरहाबादी मैदान में होने वाले समारोह की तैयारी तय समय में पूरी होगी, समाहरणालय में सीसीटीवी  कैमरे लगेंगे और आसपास का अतिक्रमण तुरंत हटाया जाएगा।

बैठक में प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को मुआवजा राशि सीधे बैंक खातों में डीबीटी  के माध्यम से भेजने का निर्णय हुआ, जिससे अंचल स्तर पर भुगतान की पुरानी व्यवस्था खत्म होगी। ‘ऑल हैंड्स मीटिंग’ के निर्देशों के अनुपालन में यह भी तय हुआ कि समाहरणालय से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उसी दिन सभी दस्तावेज दिए जाएंगे।

राज्य की “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” और “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान से स्वावलंबन” योजना की समीक्षा में संबंधित विभागों को लाभुकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश मिले।

उपायुक्त ने जनता दरबार में आने वाले भूमि विवाद मामलों के निपटारे में निष्पक्षता और पारदर्शिता बरतने पर विशेष जोर दिया। बैठक के अंत में समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई, प्रखंड स्तरीय अधिकारियों-कर्मियों के पहचान पत्र जारी करने और डीएमएफटी से चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा हुई। सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की गति और जवाबदेही दोनों पर जनता की नजर है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल