रांची: राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. राय में स्थित सोनी ज्वेलर्स से मंगलवार रात चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए. इस घटना के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी सोनी ज्वेलर्स में हथियार के बल पर डकैती हो चुकी है. लगातार हो रही वारदातों के चलते व्यापारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. व्यापारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. लेकिन लगातार हो रही चोरियों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक अपराधी कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते रहेंगे?
