रांची में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 19 जून को सभी स्कूल बंद

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

 रांची : झारखंड में मौसम विभाग ने 18 और 19 जून के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश, तेज हवाओं और संभावित आपदा की आशंका को देखते हुए रांची जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. नागरिकों की सुरक्षा की सुरक्षा देखते हुए  प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 19 जून को बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह निर्णय उपायुक्त के माध्यम से सभी शैक्षणिक संस्थानों तक भेजा गया है.सभी विभागों को सतर्क रहने, तत्काल समन्वय और आपदा प्रबंधन की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है.नगर निगम और आपदा नियंत्रण इकाइयों को निर्देश को जलजमाव, नालियों की सफाई, गिरे पेड़ों की स्थिति और जल निकासी व्यवस्था पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ संभावित इलाकों में राहत कार्यों की तैयारी रखने को कहा गया है. इसके साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ/डीएसई) को स्कूलों की  परिसरों की स्थिति पर नजर रखने और बारिश के कारण जलजमाव, पेड़ गिरने या भवनों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक होने पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने पर भी विचार करने को कहा गया है.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल