नेमरा: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई।राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने गांव के लोगों से भी भेंट कर इस दुख की घड़ी में अपनी सहभागिता प्रकट की।गंगवार ने कहा कि उन्होंने और शिबू सोरेन ने लोकसभा में लंबे समय तक साथ काम किया, जिससे उन्हें नजदीक से जानने और समझने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु का पूरा जीवन आदिवासी अस्मिता, अधिकार और सामाजिक न्याय के संघर्ष को समर्पित रहा। वे जनसेवा के प्रतीक थे और समाज को जागरूक करने में निरंतर सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का निधन सामाजिक और राजनीतिक जीवन के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान हो।
