Desk : झारखंड के राज्यपाल-सह-राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय, पलामू के भवन निर्माण में हुई अनियमितताओं की जांच कराने के लिए राज्यपाल का आभार प्रकट किया.
अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आग्रह
वहीं मंत्री ने जांच में दोषी पाए गए प्रभारी कुलसचिव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, सीसीडीसी और प्रोॉक्टर सहित अन्य अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया. साथ ही, उन्होंने विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की गुणवत्ता और अन्य अनियमितताओं की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग भी की.
शिक्षा की सुधार को लेकर भी चर्चा
इस बैठक के दौरान राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासनिक सुधार को लेकर भी चर्चा हुई. वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
