उधवा: शनिवार को राजमहल अनुमंडल पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा ने राधानगर थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान उन्होंने थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित मामलों के निष्पादन,थाने में दर्ज यूडी केस एवं वारंट को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय व अन्य पुलिस अधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर एसआई अनिल कुमार, शिवानंद प्रसाद, एएसआई अर्जुन प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
