रावण के वेश में बाबा धाम पहुंचे नरेंद्र राम, शिवभक्ति की अनोखी मिसाल बनी यात्रा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

देवघर : सावन में जहां कांवरिए भगवा वस्त्र पहन बाबा बैद्यनाथधाम जलाभिषेक करने पहुंचते हैं, वहीं पश्चिम सिंहभूम के नरेंद्र राम ने रावण का रूप धरकर बाबा की नगरी में सबका ध्यान खींच लिया। सिर पर रावण का मुकुट, शरीर पर रावण की पोशाक और हाथ में शिवलिंग लेकर वे सुल्तानगंज से पैदल बाबा धाम पहुंचे। उनकी इस अनूठी भक्ति को देखकर राह चलते लोग ठिठक गए। कई श्रद्धालुओं ने उनके साथ सेल्फी ली, आशीर्वाद लिया । नरेंद्र राम का मानना है कि रावण सिर्फ राक्षस नहीं था, बल्कि भगवान शिव का परम भक्त था। वे वर्षों से सावन में रावण की वेशभूषा में सुल्तानगंज से देवघर तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। उनका उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना है कि रावण ने शिवभक्ति में अपने शीश चढ़ा दिए थे। नरेंद्र कहते हैं, “रावण की भी एक भक्ति से भरी कहानी है, जिसे लोग भूल जाते हैं। मैं उसी भक्ति को जीवंत कर रहा हूं।”चाईबासा के जाने-माने रंगकर्मी नरेंद्र राम दशकों से महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका में रावण की भूमिका निभाते आ रहे हैं। मंच पर उनके संवाद, हावभाव और अभिनय की गूंज ऐसी होती है कि लोग उन्हें मंझा हुआ कलाकार मानते हैं। अब उसी किरदार में वे शिवभक्ति की अलख जगाने बाबा धाम पहुंचे हैं।सावन के इस पावन अवसर पर नरेंद्र राम की यह यात्रा धार्मिक आस्था और कला का अनूठा संगम बन गई है। यह यात्रा यह संदेश देती है कि हर किरदार के भीतर भक्ति और अच्छाई की छुपी हुई कहानी होती है। रावण के वेश में बाबा धाम आकर नरेंद्र राम ने यह भी दिखाया कि भक्ति किसी रूप की मोहताज नहीं होती।देवघर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, “बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लेने से पहले मैं शिवभक्त रावण को याद करता हूं। उसकी भक्ति हमें यह सिखाती है कि अहंकार और गलतियों के बावजूद अगर भक्ति सच्ची हो, तो भगवान उसकी भी सुनते हैं।”श्रद्धालुओं ने नरेंद्र राम की इस यात्रा को अद्भुत भक्ति यात्रा बताते हुए कहा कि यह पहल सावन में शिवभक्ति की गहराई को और बढ़ाती है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

स्मार्ट सिटी में 30 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन आधुनिक पार्क डीपीआर तैयार, जुडको को सौंपी गई जिम्मेदारी

रांची। राजधानी रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अब तीन आधुनिक पार्कों का निर्माण किया जाएगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार

हिंदू टाइगर फोर्स संगठन पर बैन लगाएगी सरकार: इरफान

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कथित हिंदूवादी संगठन ‘हिंदू टाइगर फोर्स’ को आतंकवादी संगठन करार देते हुए उस