रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के शीर्ष नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी, भारत विरोधी शक्तियों के हाथों खेल रहे हैं. उन्हें अपने पद और दायित्व की मर्यादा मालूम नहीं है. श्री मरांडी ने कहा कि पद पाना और उसके अनुरूप आचरण करना दोनों में बड़ा अंतर है. उनके व्यवहार और बयानों से बार-बार ऐसा लगता है कि वे इसके काबिल नहीं हैं. श्री मरांडी ने कहा कि इसके पहले भी इन्होंने कई बार अपनी अल्प ज्ञान और छोटी सूझ-बूझ का परिचय दिया है. कहा कि राहुल गांधी ही हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी के नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कैबिनेट में लिये फैसले को चौराहे पर फाड़ दिया था. इसके अलावा विदेशी धरती पर भारत की आलोचना करना, चीन के पक्ष में खड़े रहना, ऑपरेशन सिंदूर व सर्जिकल स्ट्राइक का सेना से प्रमाण मांगना इनके अल्पज्ञान और देश की सेना, संविधान और राष्ट्र के प्रति नफरत को बताता है. राहुल गांधी रोज अपने बयानों से देश की जनता को अपमानित करते हैं. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है और राष्ट्र विरोधी शक्तियों को उनके घर में घुसकर मुहंतोड़ जवाब दे रहा है. कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को नेस्तनाबूद कर ही दम लेंगे. कांग्रेस मुक्त भारत का संकल्प वही पूरा करेंगे. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से भारतीय सैनिकों पर सवाल उठाने पर आपत्ति जतायी है. श्री प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी की भाषा पाकिस्तानियों की तरह है. राहुल गांधी को भारतीय नागरिकता छोड़कर पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान संपोषित आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक हमला कर उनको सबक सिखाया है. भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता व शौर्य का प्रदर्शन किया. पूरी दुनिया के लोग आपरेशन सिंदूर की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता भारतीय सैनिकों पर सवाल खड़ा कर भारतीय सैनिकों का अपमान कर रहे हैं. कहा कि भारतीय सैनिकों के अपमान को भारत की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी और उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
