नवादा/ बरबीघा। कांग्रेस-राजद की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ मंगलवार को तीसरे दिन शेखपुरा के बरबीघा में समाप्त हुई। यहां श्रीकृष्ण सिंह चौक पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गरीबों के पास आज सिर्फ वोट बचा है, और अगर यह भी छिन गया तो सब कुछ खत्म हो जाएगा। राहुल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों में वोट चोरी की और इसमें चुनाव आयोग ने भी भूमिका निभाई।राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की कि वे वोट की रक्षा करें, क्योंकि यही उनका सबसे बड़ा अधिकार है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा अब वोट चोरी नहीं होने देंगे।इसके पहले नवादा की सभा में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएगा। उन्होंने कहा, “अबकी बार हम सब मिलकर राहुल गांधी को पीएम बनाएंगे।”तेजस्वी ने एनजीए सरकारों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार ने बहुत अन्याय सहा है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। तेजस्वी ने कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। राहुल और तेजस्वी दोनों नेताओं ने युवाओं से बदलाव की लड़ाई में साथ आने का आह्वान किया।
